दोस्तों आज के समय में बहुत से student, Youtuber और affiliate marketing करने वाले पार्ट टाइम और फुल टाइम के रूप में ब्लॉगिंग को चुनते रहे हैं जिसके लिए वह या तो वर्डप्रेस का यूज़ करते हैं या अपनी कोई वेबसाइट बनाते हैं या बनवाते हैं।
दोस्तों पहले लोग अपने ब्लॉक को लिखने के लिए अपनी खुद की पूरी क्रिएटिविटी का यूज़ करते थे ताकि उनका लिखा गया ब्लॉक बहुत ही यूनिक लगे और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में आसानी से आ सके। जिसमें उनका काफी समय लगता था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया और अब जमाना artificial intelligence का आ गया है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में चार चांद डाल सकते हैं। artificial intelligence या chat GTP का उपयोग आप अपने ब्लॉग की क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए करते हैं जिससे आपका काम बहोत ही आसानी से हो जाता है और आपका ब्लॉग भी बहुत ही यूनिक हो जाता है यहां तक के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके ब्लॉक को SEO friendly बनाने का पूरा प्रयास करता है ताकि आपका ब्लॉक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में आसानी से आ सके।
दोस्तों लेकिन यहां पर बहुत से न्यू यूट्यूब और न्यू एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले ब्लॉगर एक बहुत बड़ी गलती करते हैं जिसकी वजह से उनकी चलती हुई वेबसाइट या ब्लॉगर पेज शुरुआत में बहुत अच्छा रिजल्ट देता है लेकिन बाद में एकदम से डाउन हो जाती है
बहुत बड़ा कारण है की chat GTP से पूरा का पूरा कंटेंट कॉपी पेस्ट किया जाता है शुरुआत में गूगल का एल्गोरिथम इसे पहचान नहीं पता है लेकिन बाद में एक-दो महीने बाद वह इसे पकड़ ही लेता है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉगिंग के पेज की रीच पूरी तरह से डाउन कर देता है यहां तक की जीरो
और आपकी कमाई पूरी तरह से जीरो हो जाती है और आपका सारी की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है।
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉगिंग का पेज पर रीच बरकरार रहे और आपकी वेबसाइट या ब्लॉगिंग का पेज पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा तो आप chat GTP सिर्फ पूरा का पूरा कंटेंट ना उठा कर उसे कंटेंट में कुछ अपनी पर्सनल उसे व्लॉग से जुड़े हुए या उसे व्लॉग से संबंधित अपने विचार उसमें जोड़ सकते हैं ताकि आपका लिखा गया व्लॉग कॉपी पेस्ट ना लगे और आपका ब्लॉक पूरी तरह से seo friendly बना रहे। इससे आपका लिखा गया कंटेंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
नीचे मैंने इसके बारे में chat GTP से सवाल किया है तो आप खुद ही पढ़े की उसने मुझे क्या जवाब दिया....
अगर आप मेरा लिखा हुआ कंटेंट लेते हैं और अपनी वेबसाइट पर डालते हैं, तो सामान्यत: सीधा कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आएगा, क्योंकि मेरा कंटेंट आपके लिए ओरिजिनल रूप से जनरेट होता है और किसी अन्य पब्लिशर से कॉपी नहीं किया गया होता।
- लेकिन कुछ बातें ध्यान रखना ज़रूरी हैं:
- ओरिजिनल होना ज़रूरी है
- मेरा कंटेंट आपके लिए नया और यूनिक बनता है, लेकिन अगर वही टॉपिक, वही वाक्य या वही स्ट्रक्चर किसी पब्लिक डोमेन या पहले से मौजूद वेब पेज से मेल खा जाए, तो गूगल डुप्लीकेट कंटेंट मान सकता है।
- इसलिए, SEO के लिए थोड़ा री-राइट करना अच्छा रहता है।
- इमेज और मीडिया का ध्यान रखें
- अगर आप किसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट से फोटो, लोगो या ग्राफ उठाते हैं, तो उन पर कॉपीराइट क्लेम आ सकता है।
- हमेशा कॉपीराइट-फ्री (Creative Commons / Royalty Free) इमेज का इस्तेमाल करें।
- SEO के लिए कस्टमाइज़ेशन करें
- गूगल उन साइट्स को ज्यादा पसंद करता है जिनका कंटेंट यूनिक और ऑथेंटिक लगे।
- आप हेडिंग, मेटा डिस्क्रिप्शन, और इंटरनल लिंक्स अपने हिसाब से बदलें।
- कानूनी रूप से सेफ
- ChatGPT से बना टेक्स्ट कानूनी रूप से आपका है, लेकिन यह गारंटी नहीं देता कि इसमें किसी के लिखे वाक्यों जैसी संरचना न आ जाए।
- इसलिए थोड़ी एडिटिंग और पर्सनल टच ज़रूरी है।
दोस्तों ऊपर दिए गए सजेशन से आप बिल्कुल समझ गए होंगे कि आपको किस तरह का ब्लॉग लिखना चाहिए वैसे तो लोग किसी भी तरह का लिखा जा सकता है जो की वेबसाइट को रंग करने के लिए जरूरी होता है ज्यादातर लोग न्यूज़ पोस्ट करते हैं और अदर चीजों पर अपने विचार रखकर पोस्ट करते हैं जिससे उनके वेबसाइट या ब्लॉगर वर्तमान में बनी रहती है लेकिन दोस्तों सबसे जरूरी बात जो है एक ब्लॉगर के लिए वह यह है कि वह अगर ब्लॉग लिख रहा है तो लोगों को या स्टूडेंट को या समाज को कुछ यूनिक बातें बताएं जो उसका पर्सनल ब्लॉग हो जिससे लोगों को अपने विचार जो लोगों को सजा नहीं कर पाते हैं तो तो गूगल पर सर्च करते हैं ताकि जान सके इसका क्या मतलब होता है किसी की जिंदगी में बुरा वक्त चल रहा होता है तो वह यह जानने की कोशिश करता है कि मेरी जिंदगी में जो बुरा वक्त चल रहा है वह क्यों है किस लिए है तो वह भी लोग गूगल पर सर्च करते हैं मान लीजिए जो उसकी जिंदगी में बुरा वक्त है वह आपके साथ बीत चुका है उसके अनुभव आप झेल चुके हो तो आप उसे अनुभव के बारे में अपना पर्सनल ब्लॉग लिखते हैं तो जब भी कोई ऐसा व्यक्ति जिसके जीवन में से वही प्रॉब्लम चल रही हो सर्च करता है तो वह आपके ब्लॉक को पढ़कर उसे मुश्किल वक्त से निकलने का रास्ता जान लेता है या निकालने में मदद मिलती है।
बस इसी को ब्लॉक कहते हैं जहां आप अपने विचार रखते हैं अपने जीवन के विचार रखते हैं ताकि दूसरों को मदद मिल सके कुछ लोग अपने पढ़ाई के अनुभव को व्यक्त करते हैं तो कुछ लोग दूसरों को स्वस्थ रहने की सलाह देते हैं तो कुछ लोग पैसे कमाने की ट्रिक बताते हैं लोग वर्तमान में चल रही कई इस पोस्ट ऑफिस बैंक की स्कीम के बारे में बताते हैं जो उन्हें लोन लेने में मदद करती है और इन्वेस्ट सही जगह इन्वेस्ट करना सिखाती है। और आपके ब्लॉक की मदद से उन्हें सही फैसला लेने में आसानी होती है जिससे लोगों को अपने जीवन को सुधारने का समझने का एक विचार आ जाता है और इस तरह हम अपने ब्लॉक से उनकी मदद कर पाते हैं।
दोस्तों में आशा करता हूं आपको मेरी इस ब्लॉक से काफी कुछ समझ में आ गया होगा और अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपको अपने अंदर बहुत अच्छी क्रिएटिविटी लानी होगी जिससे आपका लेख सबसे सुंदर हो सके और अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है लेकिन आपके पास शब्दों की कमी है तो ऐसी स्थिति में आप चैट जीटीपी का उपयोग बेझिझक कर सकते हैं क्योंकि चैट जीटीपी आपको यह अधिकार देता है।
Thanks